Thursday, March 28, 2024
Google search engine
HomeCrimeबीएमसी एच/पूर्व विभाग में ई टेंडर व जी २० के कामों में...

बीएमसी एच/पूर्व विभाग में ई टेंडर व जी २० के कामों में बड़े पैमाने पर हुआ भ्रष्टाचार!

सहायक आयुक्त स्वप्नजा क्षीरसागर के नेतृत्व में सहायक अभियंता दीपक जाधव, दुय्यम अभियंता राहुल कोली चला रहे हैं लूट की दुकान

मुम्बई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में ६ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी कार्यरत है फिर भी वार्डो में बैठे सहायक आयुक्त, कार्यकारी अभियंता व सहायक अभियंता व ठेकेदार मिलकर बीएमसी को हर साल करोड़ों का चूना लगा रहे हैं और दुर्भाग्यपूर्ण बात यह हैं कि ये आईएएस अधिकारी सिर्फ एयरकंडीशनर आफिस में बैठ कर समय पास कर रहे है। और भ्रष्टाचार व अवैध निर्माण को संरक्षण दे रहे है। जबकि अन्य महानगर पालिका को एक आईएएस अधिकारी चला रहे हैं फिर बीएमसी को चलाने के लिए ६ आईएएस की क्या जरूरत हैं?
बता दें कि बीएमसी एच/पूर्व विभाग के कार्यक्षेत्र मे दो बार जी २० का सम्मेलन हुआ। जिसमें दोनों बार करोड़ों का खर्च किया गया जबकि पहली बार हुए जी २० के काम सिर्फ दिखावती थे जिसके चलते दुबारा करोड़ों खर्च करना पड़ा। जी २० के नाम पर सहायक अभियंता दीपक जाधव व दुय्यम अभियंता (विद्युत) राहुल कोली ने करोड़ों का फंड इस्तेमाल किया, लेकिन फिर भी स्थिति जस की तस है। सिर्फ विदेशी मेहमानों को दिखाने के लिए सहायक आयुक्त स्वप्नजा
क्षीरसागर के नेतृत्व में उक्त अभियंताओं ने जमकर लूटपाट की हैं। जिसकी जांच होनी चाहिए। मजे की बात यह कि ये अभियंता आरटीआई के तहत जी २० मे हुए खर्च, ई-टेंडर के नाम पर हुए खर्च की जानकारी देने को तैयार नहीं हैं कई आवेदन आकर पड़े है। बता दें कि बीएमसी विकास निधि से किये गए कामों की जानकारी सहायक अभियंता दीपक जाधव से मांगी गई लेकिन ११ महीने से ज्यादा का वक्त हो गयाफिर भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसमें खास बात यह कि जब कोई पत्रकार इनसे जानकारी मांगता है तो कहते हैं आरटीआई से मांगो, वहीं जब आरटीआई से मांगा जाता हैं तो जवाब नहीं देते। वहीं सूत्रों का दावा हैं कि कोरोना काल मे सहायक अभियंता दीपक जाधव व उसकी टीम ने करोड़ों की हेराफेरी की है। जो जांच का विषय है। क्या बीएमसी मुख्यालय में बैठे आईएएस अधिकारियों का ज़मीर जागेगा और थोड़ी सी ईमानदारी दिखाते हुए बीएमसी एच/पूर्व विभाग में जी २० व ई टेंडर के तहत हुए कामो की जांच का आदेश देंगे?

बीएमसी मे कार्यरत ६ आईएएस अधिकारियों के नाम
बीएमसी आयुक्त- इकबाल सिंह चहल
बीएमसी अतिरिक्त आयुक्त- अश्वनी भिड़े, आशीष शर्मा, पी.बेलरासु ,
श्रावण हर्डीकर , सह आयुक्त- अजित कुंभार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments