
मुंबई। इस वर्ष हुई लगातार और भारी बारिश ने देश के कई हिस्सों में किसानों की कमर तोड़ दी है। खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गईं और ग्रामीण इलाकों में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। ऐसे मुश्किल दौर में मुंबई के मलाड से एक सकारात्मक और संवेदनशील पहल सामने आई है, जहाँ मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भी मजबूत संदेश दिया गया। इनऑर्बिट मॉल के पास आयोजित मलाड मस्ती सीज़न 9 में 10,000 से अधिक लोगों की भागीदारी रही। यह आयोजन स्थानीय विधायक असलम शेख के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इस उत्सव से होने वाला पूरा प्रॉफिट वर्ष 2025 में बारिश से प्रभावित किसानों की सहायता के लिए समर्पित किया गया।
कार्यक्रम में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अभिनेत्री आयशा खान, इशिता राज सहित कई लोकप्रिय चेहरों की मौजूदगी ने आयोजन को खास बना दिया। वहीं आओरा, पीहू चौहान और बिस्वा देब की परफॉर्मेंस, कॉमेडियन राजीव निगम की प्रस्तुति और अन्य कलाकारों के कार्यक्रमों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर विधायक असलम शेख ने मंच से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शहरों की भागीदारी से ही ग्रामीण भारत तक राहत और उम्मीद पहुँच सकती है। गोल्ड मेडल के किशन जैन, ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी और मशरॉ इवेंट्स की टीम के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम न केवल सफल रहा, बल्कि यह भी साबित कर गया कि जब मनोरंजन को सामाजिक उद्देश्य से जोड़ा जाता है, तो उसका असर दूर तक जाता है। मलाड मस्ती सीज़न 9 ने यह संदेश दिया कि शहर जब साथ आता है, तो गांवों तक उम्मीद ज़रूर पहुँचती है।




