बीजेपी ने शिवसेना को तोड़कर बहुत बड़ा अपराध किया है. प्रदेश की जनता इस दर्द को कभी नहीं भूल पाएगी. शिवसेना सांसद (ठाकरे ग्रुप) संजय राउत ने कहा है कि यह एक ‘तीर’ है जो महाराष्ट्र के दिल में घुस गया है. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता और शिवसेना इसे नहीं भूलेगी. बीजेपी ने शिवसेना को तोड़कर महाराष्ट्र पर हमला बोला है. राउत ने यह भी कहा कि जनता तय करेगी कि बीजेपी को माफ करना है या नहीं. हालांकि राउत ने कहा कि लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे.
देवेंद्र फडणवीस पर बोले संजय राउत
संजय राउत ने कहा, विरोधियों ने हमें बहुत कष्ट दिया, हमने बदला लेने का निश्चय किया. हालांकि, देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया था कि हमने सभी विरोधियों को माफ कर दिया है. संजय राउत ने उनके बयान का जवाब दिया. क्या आप क्षमा बांटने बैठे? राउत ने यह सवाल फडणवीस से भी किया. हमने उन्हें हमें माफ करने के लिए नहीं कहा. राउत ने यह भी कहा कि हम तय करना चाहते हैं कि उन्हें माफ किया जाए या नहीं. महाराष्ट्र के हितों के लिए काम करने वाली एक पार्टी को बीजेपी ने केंद्रीय जांच एजेंसी और पैसों का इस्तेमाल कर बर्बाद कर दिया है.
नागालैंड चुनाव पर बोले संजय राउत
नागालैंड में बीजेपी सरकार नहीं आई है. संजय राउत ने कहा कि बीजेपी वहां सहयोगी पार्टी है. नागालैंड ने पहले भी एकता सरकार का प्रयोग किया था. राउत ने कहा कि अब बीजेपी लोकल गवर्नमेंट पार्टी में शामिल हो गई है. एक संयुक्त सरकार उस राज्य की जरूरत है. क्योंकि नागालैंड एक संवेदनशील राज्य है, राउत ने कहा. सीमा पर लगातार घटनाक्रम हो रहे हैं. राउत ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि विकास के लिहाज से कुछ कदम उठाए जा सकें.