
Maharashtra : महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुंबई पुलिस की एक्सटॉर्शन सेल ने अंधेरी इलाके में ड्रग्स को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने अंधेरी इलाके से 9-10 करोड़ रुपये का केटामाइन नाम का ड्रग्स बरामद किया है और दो आरोपियों को भी अपनी हिरासत में लिया है.
पुलिस पकड़े गये लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है ताकि ड्रग्स के सिंडिकेट का पता लगाया जा सके. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि ये ड्रग तस्कर अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा है और ड्रग्स को मुंबई सप्लाई करने आये थे. पुलिस इस मामले में इन लोगों के या इनसे जोड़े लोगों के अंतरराष्ट्रीय अंडरवर्ल्ड की जांच कर रही है.
मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई थीं नशीली दवाएं
इससे पहले मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने 21 करोड़ रुपये की कीमत की 10 लाख टैबलेट्स को बीते रविवार को पकड़ा. अधिकारियों ने बताया, खुफिया जानकारी के आधार पर सेंट्रल इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) और मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र-3 ने लगभग 10 लाख टैबलेट से भरे ट्रामाडोल-एक्स225 के निर्यात खेप को रोका और जांच की.
विभागीय अधिकारी ने बताया, जांच के दौरान खेप में ट्रामाडोल मिला, जो एक मादक पदार्थ है और जिसका निर्यात एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी) के तहत प्रतिबंधित है. इन दवाओं को पकड़े जाने पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे उनके कथित सिंडिकेट को लेकर पूछताछ जारी है.
असम पुलिस ने भी पकड़े थे ड्रग्स
इससे पहले असम पुलिस (Assam Police) ने मिजोरम से लगी राज्य की सीमा के पास करीमगंज जिले में 1.3 किलोग्राम ड्रग जब्त की थी. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. जिसके कारण ड्रग की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.