Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraनमो शेतकारी महा सम्मान निधि को महाराष्ट्र सरकार ने दिखाई हरी झंडी,...

नमो शेतकारी महा सम्मान निधि को महाराष्ट्र सरकार ने दिखाई हरी झंडी, अब किसानों को मिलेंगे 12 हजार

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए मंगलवार 30 मई को दो बड़े ऐलान किए। सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में नमो शेतकारी महा सम्मान निधि योजना को मंजूरी प्रदान की गई। इस मंजूरी के बाद अब प्रदेश के किसानों को प्रति वर्ष 2000 रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। इसके अलावा किसानों को 1 रुपए में फसल बीमा का लाभ लेने से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। ग़ौरतलब है कि सरकार द्वारा इन दोनों योजनाओं को लेकर विधानसभा के बजट सत्र में ऐलान किया गया था। जिस पर आज हुई कैबिनेट मीटिंग में अंतिम मुहर लग गई है।
तीन किश्तों में सरकार भेजेगी किसानों के खातों में पैसे
नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना की तर्ज़ पर हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि भेजेगी। यह राशि किसानों को दो -दो हज़ार रुपये की तीन किस्तों में बेज़ी जाएगी। इस प्रकार राज्य के किसानों को पीएम किसान योजना के 6000 रुपये और नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के 6000 रुपये यानी केंद्र और राज्य सरकार की इन दोनों योजनाओं को मिलाकर हर साल किसानों को 12 हजार रुपए की आर्धिक मदद सरकारों द्वारा मुहैया कराई जाएगी। नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना से महाराष्ट्र राज्य सरकार पर 6900 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और इस योजना से राज्य के तक़रीबन 1.50 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं किसान महज 1 रुपए से अपनी फसल का बीमा भी करवा सकेंगे। बजट सत्र में इस योजना को रखते वक्त सरकार की तरफ से दावा किया गया था कि ये योजनाएं किसान के आर्थिक सुधार में अहम किरदार निभाएंगी। इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान को अपने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक किसान का महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना जरूरी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments