Friday, December 27, 2024
Google search engine
HomeCrimeMaharashtra: '100 करोड़ दे दो और बन जाओ कैबिनेट मंत्री' विधायकों को...

Maharashtra: ‘100 करोड़ दे दो और बन जाओ कैबिनेट मंत्री’ विधायकों को कॉल करने वाले गिरोह के 7 लोग गिरफ्तार

Maharashtra : पिछले साल महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने इस्तीफा दिया था और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. उस समय महाराष्ट्र के तीन विधायकों को एक फ्रॉड गैंग ने संपर्क कर नई सरकार में कैबिनेट मंत्री पद दिलाने का दावा किया और बदले में 100 करोड़ की मांग की.

इन विधायकों में शामिल बीजेपी विधायक सुभाष देशमुख ने पुलिस को अपने बयान में बताया, आरोपियों में से एक ने उन्हें कॉल कर दावा किया था कि वो केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यालय में हैं और वो उन्हें 100 करोड़ रुपये में महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री पद दिलवा सकता है. इस मामले में पिछले साल मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्स्टोर्शन सेल ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनकी पहचान, रियाज़ शेख़, योगेश कुलकर्णी, सागर संगवई, ज़फ़र अहमद उस्मानी, नंदकिशोर प्रसाद, विशाल काले और पवन मूत्रेजा के रूप में हुई. पुलिस ने इस मामले में 800 पन्नो के करीब चार्जशीट भी दायर की थी. पुलिस ने इस चार्जशीट में तीन विधायकों के बयान भी जोड़े हैं.

दर्ज बयान में जानें क्या कुछ बोला गया…

चार्जशीट में विधायक देशमुख का भी बयान जोड़ा गया है. बयान के मुताबिक, 11 जुलाई 2022 को रियाज़ ने उन्हें कॉल किया था और दावा कर कहा था कि वो अमित शाह के दिल्ली के कार्यालय से बात कर रहा है. उसने कहा, वो उन्हें (देशमुख) को कैबिनेट मंत्री पद दिलवाने की कोशिश कर सकता है. रियाज़ आगे बोला, किसी काम से वो मुंबई और पुणे आने वाला है और वो उनसे (देशमुख) से मिलकर अपने सामने बैठकर चर्चा करेगा. उस समय देशमुख ने उसे कहा की वो इसके लिए इच्छुक नहीं है.

13 जुलाई 2022 को देशमुख पुणे में थे. इस दौरान रियाज़ उनसे मिलने पहुंचा और कहा कि नई सरकार में बीजेपी की तरफ से जो मंत्री बनने वाले हैं उनके नाम दिल्ली से निश्चित किए गए हैं. इसके पास 4 मंत्रियों का कोटा है (यानी की वो 4 लोगों को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद दिलवा सकता है) और अगर वो (देशमुख) मंत्री बनना चाहते हैं तो वो उनका नाम दिल्ली से फाइनलाइज़ करवाने की कोशिश कर सकता है.

आरोपी ने 100 करोड़ मांगे

आरोपी रियाज़ ने ये सब काम करने के लिए 100 करोड़ की मांग की. देशमुख के मुताबिक, रियाज़ ने ये भी कहा कि इस बात का कंफर्मेशन सीधे अमित शाह के कार्यालय से मिलेगा. वहां से फोन आएगा पर उससे पहले उन्हें (देशमुख) को 25 प्रतिशत यानी की 25 करोड़ रुपये देने होंगे. देशमुख ने पुलिस को बताया, उसकी बातें सुनकर उन्हें लगा की वो कोई फ्रॉड है जिसके बाद उन्होंने उसे कभी कॉल नहीं किया.

इस विधायक को भी किया था फोन

आरोपी ने विधायक समाधान आवताले को भी संपर्क कर उन्हें कैबिनेट मंत्री पद देने का दावा किया था. विधायक समाधान ने पुलिस को अपने बयान में बताया, जुलाई 2022 के पहले सप्ताह में उन्हें रियाज़ का कॉल आया था और उसने अपने आपको दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अच्छे संबंध होने का दावा किया था. मंत्री पद दिलाने के लिए उसने 100 करोड़ की मांग की थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments