लखनऊ:(Lucknow) अंडर-25 सी.ए.एल. सुपर लीग में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने मल्टी फैसिलिटी प्रोफेशनल क्रिकेट एकेडमी को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में कूह के गेंदबाज विनय यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र नौ रन देकर आठ विकेट लिए। वहीं बल्लेबाज दीपक कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन का योगदान दिया।
मल्टी फैसेलिटी की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गयी। सलामी बल्लेबाज ए.पी. सिंह मात्र सात रन बनाकर आउट हो गए। वहीं वैभव पांडेय ने 39 रन का योगदान दिया। जीवेश ने 16 रन बनाये। वहीं कूह की टीम ने मात्र चार विकेट खोकर 142 रन बना लिये और मैच को छह विकेट से जीत लिया। दीपक कुमार छह चौका और तीन छक्का की मदद से 70 रन बनाये। वहीं सलामी बल्लेबाज वैभव ने 19 रन का योगदान दिया।
स्टैनफोर्ड: अमेरिका में भारत सरकार की आलोचनाओं के बीच राहुल गांधी ने रूस से रिश्तों पर भारत सरकार की नीति को सही करार दिया है। राहुल ने कहा कि रूस के मामले में उनका रुख भी वैसा ही है, जैसा भारत सरकार का है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका की यात्रा पर है। उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों से बातचीत की। इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि यूक्रेन पर युद्ध करने के बावजूद रूस से भारत के संबंध क्यों मधुर हैं? इस पर उन्होंने कहा कि रूस पर हमारी कुछ निर्भरताएं हैं। हमारे संबंध अलग हैं। राहुल गांधी ने पश्चिमी देशों के दबाव के बावजूद रूस के साथ अपने संबंध रखने की भारत की नीति का समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरा रुख भी वैसा ही होता, जैसा मेरी सरकार का है। उन्होंने कहा कि भारत काफी बड़ा देश है, उसे अपने हित के लिए अवसरों की तलाश करनी होगी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि देश की तरक्की के लिए अन्य देशों के साथ संबंध बनाए रखना जरूरी है। इसलिए हम हमेशा सबसे संबंध बनाए रखने की कोशिश करेंगे, ताकि संतुलन बना रहे।