लखनऊ:(Lucknow) प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थापित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में अभी भी कुछ खेलों के खिलाड़ियों के लिए रिक्त स्थान रह गये हैं। तैराकी, बैडमिंटन, बास्केटबाल, तीरंदाजी, कुश्ती और वालीबाल के लिए 22 जुलाई से ट्रायल्स होंगे।
विभिन्न जनपदों में स्थापित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में कुछ खेलों के रिक्त रह गये स्थानों के सापेक्ष छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिये जाने के लिए निम्न खेलों के जिला, मंडल, राज्य स्तरीय कम्बाइंड चयन और ट्रायल्स आयोजित किये जाएंगे। तैराकी, बैडमिंटन, बास्केटबाल, तीरन्दाजी, कुश्ती, वालीबाल के लिए जिला स्तरीय ट्रायल 22 जुलाई को सुबह आठ बजे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा।
इस संबंध में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने बताया कि सभी खेलों के लिए ट्रायल्स प्रक्रिया केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में ही होनी है। जिला स्तरीय सभी ट्रायल्स 22 जुलाई को होंगे। वहीं मंडल स्तरीय ट्रायल्स 24 जुलाई को आठ बजे से होगा, जबकि राज्य स्तरीय ट्रायल्स 27 और 28 जुलाई को होगा। ट्रायल्स में भाग लेने वाले छात्रों की उम्र सीमा तैराकी (बालिका वर्ग) के लिए 12 से कम रखी गयी है। वहीं दूसरे खेलों बैडमिंटन (बालिका वर्ग), तीरंदाजी (बालक और बालिका वर्ग), बास्केट बाल (बालक और बालिका वर्ग), कुश्ती (बालिका वर्ग), वालीबाल (बालिका वर्ग) की आयु सीमा 15 से कम रखी गयी है।