लखनऊ:(Lucknow) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार को महाराणा प्रताप की जयंती एवं ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर प्रदेश वासियों को बधाई दी है।
उन्होंने यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप महान देशभक्त, अद्वितीय योद्धा और कुशल प्रशासक थे। उन्होंने देश के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए सदैव इसकी रक्षा की। महाराणा प्रताप ने अपने पराक्रम से समाज को एक नई दिशा दी। हमें उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
अपने दूसरे संदेश में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पवन पुत्र हनुमान जी भक्ति और शक्ति के प्रतीक हैं। हनुमान जी से हम सभी को आराध्य के प्रति पूर्ण समर्पण, सेवा और भक्ति की प्रेरणा मिलती है। लखनऊ सहित अनेक जनपदों में हनुमान जी के पूजन की विशिष्ट परम्परा है। प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार बड़े मंगल के रूप में मनाये जाते हैं। बड़े मंगल पर हनुमान जी के मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जगह-जगह भण्डारे आयोजित कर प्रसाद का वितरण किया जाता है। इन आयोजनों में विभिन्न वर्गो की भागीदारी से सामाजिक समरसता और सौहार्द में वृद्धि होती है।