Saturday, August 9, 2025
Google search engine
HomeझारखंडLakhimpur Kheri: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र देशभर में जनता को उपलब्ध करा...

Lakhimpur Kheri: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र देशभर में जनता को उपलब्ध करा रहा सस्ती दवाएं : डॉ देवेंद्र शर्मा

Lakhimpur Kheri

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने किया जिला पुरुष चिकित्सालय का निरीक्षण

लखीमपुर खीरी:(Lakhimpur Kheri) उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री डॉ देवेंद्र शर्मा ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पुरुष चिकित्सालय एमसीएच विंग ओयल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी सहित एनआरसी और चिल्ड्रन वार्ड का निरीक्षण किया। दवाओं की उपलब्धता जानी, मरीजों के तीमारदारों से बात की। प्रधानमंत्री जन औषधि का भी निरीक्षण किया। उन्हें सीएमएस जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ आईके रामचंदानी और सीएमएस एमसीएच विंग डॉ. एसी श्रीवास्तव द्वारा चिकित्सालय का भ्रमण कराया गया।

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को करीब 11:30 जिला पुरुष अस्पताल ओयल पहुंचे। उनके साथ डिप्टी सीएमओ डॉ धनीराम भार्गव, सीएचसी फूलबेहड़ अधीक्षक डॉ. अमितेश द्विवेदी मौजूद थे। उन्होंने सबसे पहले ब्लड बैंक फिर इमरजेंसी और उसके बाद एनआरसी और चिल्ड्रन वार्ड का निरीक्षण किया है। उन्होंने एनआरसी में भर्ती नन्हे-मुन्ने बच्चों की माताओं से मिल रही दवाओं, भोजन और अन्य सेवाओं की जानकारी की। सभी मरीजों ने दवाओं व मिल रही सुविधाओं पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी वर्मा से भी दी जा रही सुविधाओं की जानकारी की।

अपने निरीक्षण के क्रम में बताते हुए उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने कहा कि वे जिला खीरी के तीन दिवसीय भ्रमण पर हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों के तीमारदारों से उन्होंने बात की है जिला पुरुष चिकित्सालय में बेहतर सेवाएं दी जा रही है। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य हो रहा है। एनआरसी में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था थी, दवाओं की उपलब्धता थी। बच्चों को दिया जाने वाला दूध और नाश्ता खाना सब कुछ सफाई से बनाया जा रहा था। उन्होंने जिला पुरुष चिकित्सालय में दी जा रही सेवाओं पर संतोष जाहिर किया साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने जिला पुरुष चिकित्सालय अधीक्षक डॉ आईके रामचंदानी के कार्य की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि अभी कुछ ही समय में मेडिकल कॉलेज की सेवाएं मिलने लगेंगी। शासन इसे लेकर तेजी से काम कर रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने को लेकर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों में ही मेडिकल कॉलेज की सेवाओं को जल्द ही जिले में शुरू करना है और मेडिकल कॉलेज का काम काफी हद तक पूरा भी हो चुका है। जल्द ही जिले के आम नागरिक को स्वास्थ्य की बेहतर सेवाएं मिलेंगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि को लेकर कहा कि लोगों को महंगी दवाओं से छुटकारा मिल गया है और जिला अस्पताल सहित तहसील स्तर पर भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलने से आम जनमानस को काफी सुविधा हुई हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट था और इसे और बेहतर करने के प्रयास निरंतर जारी है। आज लोगों को बेहद कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी की दवाई मिल रही हैं। यह प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का बड़ा लाभ है।

इस दौरान वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ एसके मिश्रा मैट्रन रजनी मसीह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम, जिला बाल संरक्षण अधिकारी गंगा सागर यादव, काउंसलर भाजपा नेता हिमांशु पुरी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments