
लखीमपुर :(Lakhimpur) असमिया युवा मंच की शिकायत पर असम के ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख और धुबरी से लोकसभा सदस्य मौलाना बदरुद्दीन अजमल के विरुद्ध आज यहां पुलिस थाने में एफआईआर (प्राथमिकी) दर्ज हुई है। शिकायत में उन पर सार्वजनिक रूप से हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
यह एफआईआर असमिया युवा मंच के केंद्रीय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मकांत गोगोई की शिकायत पर दर्ज की गई है। गोगोई ने कहा है कि अजमल ने खतरनाक सांप्रदायिक टिप्पणी की थी। मौलाना अजमल ने कहा था कि मुसलमानों द्वारा खाया जाने वाला सारा भोजन या मांस हिंदुओं को खाना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी इसे खाना चाहिए। गाय खाने के बारे में बात करते हुए सांसद ने हिंदुओं की भावनाओं को बेहद आघात पहुंचाया है।