Kolkata: कोलकाता के पास न्यू टाउन में मंगलवार सुबह भीषण आग लग (fire broke) गई, जिससे सड़क किनारे 20 छोटी दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने सुबह करीब चार बजे गौरांगनगर में धलाई पुल के पास बागजोला नहर के किनारे एक दुकान पर आग की लपटों को देखा।उन्होंने बताया कि आग जल्द ही इलाके में फैलने लगी और जिसमें कम से कम 20 दुकानें जलकर खाक हो गईं।
अधिकारियों ने कहा कि आग में कोई घायल नहीं हुआ। आग पर दमकल की चार गाड़ियों ने काबू पा लिया है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग बिजली के शार्ट-सर्किट से लगी है।