कोकराझार :(Kokrajhar) जिला के गोसाईंगांव में पानी में गिरने से तीन साल की एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई। सापेकाटा थाना पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार 2 नंबर बाजूगांव में बच्ची अपनी मां के साथ मेहमान बनकर आई थी। यह हादसा उस समय हुआ जब मृतक बच्ची अपनी मां के साथ बुढ़ाचारा नदी में मछली पकड़ने गई थी।
बताया जाता है कि 2 नंबर पलाशगुड़ी गांव के अरशाद अली की बेटी जन्नत परवीन नाम की मृतक बच्ची सोमवार को बूढ़ाचारा नदी में मछली पकड़ने अपनी मां के साथ गई बच्ची पानी में डूब गई।
तुरंत ग्रामीणों ने नदी गोता लगाया। तत्काल ही वीडीपी ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस पहुंची और एक संयुक्त अभियान चलाया गया। लेकिन, बच्ची का पता नहीं चल सका। नदी के किनारे आधे गले हालत में बच्ची का शव मिला। सापेकाटा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोकराझार भेज दिया। इस धटना को लेकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।