खूंटी:(Khunti) खूंटी-रांची रोड में कोबरा बटालियन के समीप शनिवार को हाइवा ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर में कार चला रही छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को इलाज के लिए तुरंत सिंह मोड़ रांची के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवती की पहचान खूंटी के तोरपा रोड स्थित छत्रपाल नगर निवासी हरिश्चंद्र नाग की पुत्री निक्की कुमारी (22 ) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार निक्की रांची के मारवाड़ी कॉलेज में बीएससी की छात्रा थी। बताया गया कि शनिवार सुबह वह बीएससी की परीक्षा देने योगदा कॉलेज धुर्वा स्थित परीक्षा केंद्र जा रही थी। उसी दौरान कोबरा बटालियन के समीप रांची की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक हाइवा ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे ड्राइविंग सीट में निक्की की मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद व्याप्त अफरा-तफरी का लाभ उठाकर ट्रक चालक ट्रक को घटनास्थल में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है। बाद में युवती के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने उसे स्वजनों को सौंप दिया। इस संबंध में खूंटी थाने में मामला दर्ज किया गया है।