प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आईएनडीआईए गठबंधन पर बड़ा हमला बोला। गुरूवार को प्रयागराज पहुंचे केशव से जब पूछा गया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आजमगढ़ और कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव यूपी की सभी 80 सीटों से भी चुनाव लड़ें तब भी वह चुनाव नहीं जीतेंगे। आईएनडीआईए गठबंधन को लेकर कहा कि वह भ्रष्टाचार, परिवारवाद और स्वार्थी गठबंधन है।सर्किट हाउस में संवाददाताओं से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि गठबंधन मिलकर लड़ेंगे तब भी कमल खिलेगा और अलग-अलग लड़ेंगे तब भी कमल का खिलना तय है। उन्होंने कहा न यह टिकाऊ है और ना ही इसके पास कोई अपना विजन है। उन्होंने कहा है कि अगर चुनाव लड़ना होगा तो चुनाव समिति इसकी घोषणा करेगी। लेकिन मेरी जानकारी में चुनाव लड़ने जैसी कोई बात फिलहाल नहीं है। वहीं दो फरवरी से यूपी विधानसभा के शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले एक फरवरी को अयोध्या में होने जा रही योगी सरकार की कैबिनेट बैठक को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक है। कहा वहां प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा हुई है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे 22 जनवरी 2024 के इस समारोह में रहने का मौका मिला।