Saturday, June 29, 2024
Google search engine
HomeFashionकला दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट ने महिलाओं को बांटी साड़ियां

कला दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट ने महिलाओं को बांटी साड़ियां

समाजसेविका सौ. पल्लवी कुणाल सरमळकर ने अपने हाथों से महिलाओं को साड़ियां बांटी

मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक, और शैक्षणिक क्षेत्र में सक्रिय संस्था कला दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट ने मंगलवार को खार पूर्व स्थित अपने कार्यालय में एक विशेष समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को साड़ियां वितरित की गईं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कार्यसम्राट समाजसेविका सौ. पल्लवी कुणाल सरमळकर ने अपने हाथों से महिलाओं को साड़ियां बांटी। यह आयोजन कला दर्पण फाउंडेशन के जन कल्याण के प्रति समर्पण और समाज सेवा की भावना को दर्शाता है। संस्था के अध्यक्ष एस के तिवारी ने इस मौके पर कहा, कला दर्पण फाउंडेशन पिछले 13 वर्षों से निरंतर जनसेवा में कार्यरत है। हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को सहायता प्रदान करना है, विशेषकर उन महिलाओं को जो आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं। पल्लवी कुणाल सरमळकर ने कहा, इस तरह के आयोजन से न केवल महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलती है, बल्कि उन्हें समाज में सम्मान और आत्मसम्मान का अनुभव भी होता है। कार्यक्रम में संस्था उपाध्यक्ष दिनेश केसरी, महिला प्रदेश अध्यक्ष जसबीर कौर भामरा, पूनम दुबे, नरेंद्र मिश्र, भारत मिस्त्री, पत्रकार दिलीप निर्मल, अजफल सैय्यद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कला दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट एक प्रतिष्ठित संस्था है जो साहित्य, समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। यह संस्था विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों की मदद करती है। इस आयोजन ने कला दर्पण फाउंडेशन की समाज सेवा की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है और यह संस्था भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के कल्याण के लिए कार्यरत रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments