ठाणे। आभूषण की एक दुकान के कर्मचारी के खिलाफ ठाणे पुलिस ने पांच लाख रुपये के गहने लेकर भाग जाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कपूरबावड़ी पुलिस थाने के प्रभारी के अनुसार, दुकान के मालिक ने मंगलवार को अपने कर्मचारी कुलदीप सिंह रावत (41) को हॉलमार्किंग के लिए आभूषण दिए थे। इसके बाद रावत से फोन पर संपर्क नहीं हो सका। दुकान के मालिक ने पुलिस को बताया कि रावत न तो हॉलमार्किंग केंद्र गया और न ही दुकान पर वापस लौटा। अधिकारियों ने बताया कि रावत के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक विश्वासघात करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 408 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब रावत की तलाश कर रही है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों के बीच चिंता बढ़ा दी है और पुलिस ने सभी आभूषण विक्रेताओं से सतर्क रहने और अपने कर्मचारियों की पूरी जानकारी रखने का आग्रह किया है। घटना की जांच के दौरान पुलिस विभिन्न संभावित स्थानों पर छानबीन कर रही है, जहां रावत छुपा हो सकता है।