Friday, April 19, 2024
Google search engine
HomeझारखंडJhansi: भाजपा ने 24 बागियों को किया पार्टी से निष्कासित

Jhansi: भाजपा ने 24 बागियों को किया पार्टी से निष्कासित

Jhansi

मुख्यमंत्री के आगमन से दो दिन पूर्व झांसी में भाजपा का सख्त कदम

झांसी:(Jhansi) मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आगमन के ठीक दो दिन पूर्व भाजपा एक्शन मोड में आ गई है। पार्टी में रहकर बगावत करने वालों के खिलाफ भाजपा ने कठोर कदम उठाया है। प्रदेश अध्यक्ष के बयान जारी करने के बाद महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने निकाय चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत करने वाले बागियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसे करीब 24 बागियों की सूची जारी करते हुए उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी के इस एक्शन से न केवल बागी बल्कि अन्य दलों के दिग्गज भी सकते में हैं।

भाजपा ने रविवार की देर रात बागियों की सूची जारी करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया। पार्टी से बाहर किये गए लोगों में वार्ड 56 टौरिया नरसिंहराव से अनिल सोनी, वार्ड 44 सिविल लाइंस से राजेश त्रिपाठी व वार्ड 53 बाहर खडेराव गेट से लखन कुशवाहा शामिल हैं।

निष्कासित हुए अन्य लोगों में वार्ड 15 गढ़िया गांव से कन्हैयालाल शाक्य, वार्ड 29 नैनागढ़ द्वितीय से हरिबाबू रायकवार, 46 प्रेमगंज प्रथम से संजय चड्ढा, 40 आजादगंज से रामजी रामायणी, 43 नानकगंज से अभिषेक सिंह, 20 गुदरी से सीमा वर्मा व प्रवीण कोरी, 19 बंगलाघाट से घनश्याम वर्मा व मनीष खटीक, 48 मेवतीपुरा से राहुल कोष्ठा, 38 अलीगोल द्वितीय से मंजू रणजीत सोनी, 58 गुसाईपुरा से कुलदीप सिंघल, दो तालपुरा प्रथम सुनील कुशवाहा, चार खुशीपुरा प्रथम से पुष्पेंद्र वर्मा, 18 तालपुरा द्वितीय से विक्की बाल्मीकि, 27 ड़ड़ियापुरा द्वितीय से कृष्णा राय, आठ नईबस्ती से मानसिंह कुशवाहा, 28 हीरापुरा से डॉ सतीश कोटिया व 16 मसीहागंज से आरसी शुक्ला को निष्कासित किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments