मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद यह साफ हो गया कि जम्मू कश्मीर का विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसी तरह का निर्णय पूरा देश चाहता था। हम अखंड भारत के समर्थक हैं। स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे ने मांग की थी कि अखंड भारत के लिए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 हटाने का निर्णय लिया था, सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रधानमंत्री मोदी के फैसे को सही ठहराया है। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि पूरा देश चाहता था कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे हटा दिया था और आज सुप्रीम कोर्ट ने इसे सही ठहरा दिया है। इस काम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इसके लिए बहुत मेहनत की थी, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के विकास का रास्ता आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के आज के निर्णय के बाद यह साफ हो गया कि अब जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से नहीं लग सकेगी। इससे अखंड भारत का देश का सपना पूरा हो सकेगा। बहुत जल्द पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का अंग होगा। जम्मू कश्मीर में अब पर्यटन का विकास होगा। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग उनके पिता बालासाहेब ठाकरे ने की थी। धारा 370 हटाने के लिए शिवसेना ने मतदान किया था। आज संसद के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही बताया है। अब प्रधानमंत्री को जम्मू कश्मीर में तत्काल चुनाव करवाना चाहिए। साथ ही कश्मीर से जो कश्मीरी पंडित विस्थापित हुए हैं, उन्हें फिर से जम्मू कश्मीर में बसाना चाहिए।