Wednesday, January 14, 2026
Google search engine
HomeBusinessपंजाब एंड सिंध बैंक में अमनजीत कौर ने जनकल्याणकारी योजनाओं की दी...

पंजाब एंड सिंध बैंक में अमनजीत कौर ने जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी, भविष्य की बचत पर दिया जोर

डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश।
नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैतीपुर पंजाब एंड सिंध बैंक की जैतीपुर शाखा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमनजीत कौर व सौरभ सिंह उप प्रबंधक ने बैंक की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं वित्तीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी ग्राहकों को दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षित भविष्य के लिए समय रहते बचत और बीमा योजनाओं से जुड़ना बेहद जरूरी है।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के लाभों के बारे में बताया गया। शाखा प्रबंधक ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से आमजन को कम प्रीमियम में जीवन सुरक्षा, दुर्घटना बीमा और वृद्धावस्था में पेंशन का लाभ मिलता है, जिससे आर्थिक सुरक्षा मजबूत होती है।इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा मिलती है, जिससे खेती-किसानी के कार्यों में आसानी होती है।कार्यक्रम में आवास ऋण, वाहन ऋण और शिक्षा ऋण की शर्तों और प्रक्रियाओं पर भी प्रकाश डाला गया। अमनजीत कौर ने बताया कि बैंक ग्राहकों को सरल प्रक्रिया और किफायती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करा रहा है, ताकि वे अपने सपनों का घर, वाहन और बच्चों की शिक्षा का सपना पूरा कर सकें।अंत में उन्होंने ग्राहकों से अपील की कि वे बैंक की योजनाओं का लाभ उठाकर भविष्य के लिए नियमित बचत करें और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments