
भोपाल। आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर ब्राह्मण समाज का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को भोपाल में ब्राह्मण समाज ने उनकी गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। एडवोकेट अनिल मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों प्रदर्शनकारी, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे, रोशनपुरा चौराहे पर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़े। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए, लेकिन कई प्रदर्शनकारी घेराबंदी तोड़कर बाणगंगा चौराहे तक पहुंच गए। यहां चार स्तर की बैरिकेडिंग के बावजूद प्रदर्शनकारी लगातार आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे। स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद पुलिस को वॉटर कैनन का सहारा लेना पड़ा।
वॉटर कैनन के इस्तेमाल से कई महिलाएं और बुजुर्ग घायल हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद एम्बुलेंस और मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर वाहनों से हटाया और एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर सरकार पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। समाज की महिला नेताओं ने कहा कि यदि किसी अन्य वर्ग की बहन-बेटियों के खिलाफ ऐसा बयान दिया गया होता तो प्रशासन तुरंत कार्रवाई करता, लेकिन इस मामले में अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। ब्राह्मण समाज ने स्पष्ट किया है कि जब तक आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।




