
मुंबई। गैर-परंपरागत ऊर्जा मंत्री अतुल सावे ने सोमवार को बताया कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा योजना के तहत राज्य के सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ‘आदर्श सरकारी सौर जिला’ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। गैर-परंपरागत ऊर्जा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में सौर ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन की पहल की है, और जिस जिले में सरकारी भवनों का सबसे तेज़ सौरीकरण होगा, उसे ‘आदर्श सरकारी सौर जिला’ घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्धारित प्रारूप में प्रमाणित पत्र संबंधित जिला कलेक्टर और महा ऊर्जा के महाप्रबंधक को भेजना होगा। महा ऊर्जा द्वारा जाँच के बाद सर्वाधिक सौर परियोजनाएँ स्थापित करने वाले जिलों को विजेता घोषित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 1 अगस्त से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगी, जिसमें प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपये, एक प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह, द्वितीय पुरस्कार 3 लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार 1 लाख रुपये का होगा। पुरस्कार 21 अप्रैल 2026 को सिविल सेवा दिवस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा वितरित किए जाएँगे। मंत्री सावे ने सभी जिलों से इस योजना में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।