
हरिद्वार:(Haridwar) पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक गत 22 मई को लक्सर क्षेत्र स्थित पंचेवली महादेव मंदिर के गेट का ताला तोड़कर दानपात्रों से नकदी व घंटा चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में मंदिर के पुजारी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने मंदिर में चोरी करने के आरोपित को शुक्रवार को लक्सर के बेगमपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम शकील पुत्र ताज मोहम्मद निवासी ग्राम रायपुर लक्सर बताया।