Wednesday, August 20, 2025
Google search engine
HomeIndiaHaridwar: मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा चलाएगी कई...

Haridwar: मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा चलाएगी कई कार्यक्रम

हरिद्वार:(Haridwar) हरिद्वार स्थित भाजपा जिला कार्यालय (BJP District Office at Haridwar) में शुक्रवार को जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तर पर चल रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान के संबंध में समीक्षा एवं केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 15 मई से 15 जून तक सांसदों द्वारा विशेष जनसंपर्क अभियान एवं प्रवास कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई।

जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 15 मई को प्रातः 10.30 बजे हर की पौड़ी पर गंगा पूजन से इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की जाएगी, जिसमें सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक मां गंगा की पूजा अर्चना कर संस्कृत विद्यार्थियों के सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही आम जनमानस से संपर्क करते हुए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

यह अभियान संगठनात्मक जिले हरिद्वार की पांचों विधानसभाओं में निरंतर चलेगा। इसके अंतर्गत मातृशक्ति सम्मेलन, नव मतदाता सम्मेलन, युवा सम्मेलन, अल्पसंख्यक सम्मेलन, किसान सम्मेलन, ओबीसी सम्मेलन, अनुसूचित सम्मेलन के साथ-साथ व्यापारी वर्गों के साथ बैठक, चिकित्सकों के साथ बैठक, अधिवक्ताओं के साथ बैठक आदि आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सांसद डॉ कल्पना सैनी 23 मई से इसी कार्यक्रम के निमित्त प्रवास पर रहेंगी। जिसमें लक्सर विधानसभा में बूथ समितियों की बैठक के साथ शुरुआत करते हुए अल्पसंख्यक समाज के साथ बैठक, प्रबुद्ध नागरिक संवाद कार्यक्रम, किसानों के साथ बैठक, युवाओं के साथ संवाद, ब्लॉक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक, महिलाओं के साथ बैठक करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच बताने का काम करेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments