
हनुमानगढ़:(Hanumangarh) हनुमानगढ़ जिले (Hanumangarh district) के पीलीबंगा उपखंड के गांव बहलोल नगर के आबादी क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब सवा 10 बजे मिग 21 क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।
यह मिग एक घर के ऊपर क्रैश हुआ। घर में 6-7 लोग मौजूद थे। अभी तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अभी-अभी दो विमानों की लैंडिंग हुई है। एयर फोर्स की दो राहत टीमें मौके पर पहुंची हैं। जिला कलेक्टर रुकमणि रियार सिहाग मौके पर पहुंच चुकी हैं। पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है।