Sunday, August 10, 2025
Google search engine
HomeझारखंडGurugram: सारे देश में मेडलों की भूख हरियाणा मिटा सकता है :...

Gurugram: सारे देश में मेडलों की भूख हरियाणा मिटा सकता है : अनिल विज

Gurugram

गुरुग्राम:(Gurugram) गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा खेलों की धरती है। सारे देश में मेडलों की भूख हरियाणा मिटा सकता है। हरियाणा पूरे देश का केवल 1.3 प्रतिशत है, जबकि हमारे मेडल 50 प्रतिशत से अधिक हैं। हमने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल अवसरंचना पर विशेष बल दिया है। क्योंकि जब तक खिलाड़ियों को खेल अवसंरचना मुहैया नहीं होगी, तब तक खिलाड़ी अपना बेहतर नहीं कर पाएंगें। वे बुधवार को यहां विशेष ओलंपिक भारत के माध्यम से जर्मनी के बर्लिन में विशेष ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स-2023 में भाग लेने जा रहे विशेष खिलाड़ियों एवं उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य के शहर-शहर में नए स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। अगर अंबाला की बात की जाए तो विश्व स्तर का फुटबाल स्टेडियम अंबाला में बनाया गया है। वहां पर फुटबाल खेल को दोबारा से जिंदा करने का काम हुआ है। विज ने खेल नीति पर बोलते हुए कहा कि मैं जब पिछले कार्यकाल में खेल मंत्री था तो मैंने खिलाड़ियों को बिठाकर हरियाणा की खेल नीति को बनाने का काम किया। क्योंकि नीतियां बनाने में कई बार गैप रह जाता है और इस गैप को पाटने के लिए मैंने हितधारकों अर्थात खिलाड़ियों को भी शामिल किया।

विशेष ओलंपिक भारत की चेयरपर्सन मल्लिका नड्डा ने जर्मनी के बर्लिन में विशेष ओलंपिक वल्र्ड समर गेम्स- 2023 में भाग लेने जा रहे खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां 16 खिलाड़ी और कोच उपस्थित हैं। हमें प्रत्येक दिव्यांग तक पहुंचना है। विशेष ओलंपिक भारत ने इस मूवमेंट में पूरा सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि 190 देश विशेष ओलंपिक में हैं जिसमें 15 लाख पंजीकृत एथलीट हैं। बर्लिन में आयोजित होने वाले खेलों में 198 खिलाड़ी 16 प्रकार के खेलों में भाग लेंगें। इन खेलों में भाग लेने के बाद यह खिलाड़ी 27 जून को वापसी करेंगें। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि लगभग 200 खिलाडियों में से 150 खिलाड़ी मेडल लेकर अवश्य आएंगें।

विशेष खिलाड़ी देश की पहचान बनें: धनखड़

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि ये विशेष खिलाड़ी देश की पहचान बनें और प्रगति में सहभागी बनें। इसके लिए विशेष ओलंपिंक भारत का एक महती प्रयास है। उन्होंने मल्लिका नड्डा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे विशेष बच्चों में सर्वश्रेष्ठ निकालना असाधारण है क्योंकि ये चुनौती से सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं। उन्होंने इन खिलाड़ियों को अपनी ओर से बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि बर्लिन से विजयी होकर आए और आईकोनिक होकर आएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments