Sunday, October 26, 2025
Google search engine
HomeIndiaमिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जीआरपी ने किया जागरूक

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जीआरपी ने किया जागरूक

डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर उत्तर प्रदेश जीआरपी द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में थाना जीआरपी उन्नाव ने मंगलवार को मिशन शक्ति अभियान को चलाया। जीआरपी प्रभारी अरविंद पांडे ने बताया कि मिशन शक्ति (पंचम चरण) नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वाबलंबन महिलाओं एवं बालिकाओं में जागरूकता हेतु महिलाओं बालिकाओं को मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा व साइबर क्राइम संबंधी अपराध व यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में तथा महिलाओं की मदद के लिए सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से बताया गया और समझाया गया। मिशन शक्ति से संबंधित पंपलेट कार्ड ट्रेनों में महिला यात्रियों को वितरित किए गए और स्टेशन पर चस्पा किया गया। जीआरपी के हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल हिमांशू व महिला कांस्टेबल पूजा ने यात्रियों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई डायल 112 पुलिस आपातकालीन सेवा नंबर वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर 181,1091 सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर 182 समेत आपातकालीन अन्य हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments