
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने बुधवार को मुंबई के राजभवन स्थित राज्यपाल निवास में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की पूजा और आरती की। इस अवसर पर राज्यपाल ने नागरिकों को गणेशोत्सव की शुभकामनाएँ दीं। राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी भी पूजा-अर्चना में शामिल हुए। राज्यपाल निवास पर स्थापित गणेश की मूर्ति पर्यावरण-अनुकूल शादु मिट्टी से निर्मित है, जिसे नासिक की केंद्रीय जेल के कैदियों ने तैयार किया। यह पहल नासिक के पुलिस आयुक्त संदीप कार्णिक द्वारा की गई थी, जिनके प्रयास से यह मूर्ति तैयार कर राजभवन भेजी गई।