
मुंबई। वर्सोवा पुलिस ने 25 जुलाई को एक प्रतिष्ठित अभिनय संस्थान के 76 वर्षीय संचालक कपूर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर 42.96 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में प्रवीण श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया है। प्रवीण को संस्थान में अकाउंट्स विभाग की ज़िम्मेदारी दी गई थी और वह 2021 से 2023 के बीच कथित रूप से संस्थापक के विश्वास का दुरुपयोग करते हुए संस्थान और उनके परिवार के खातों से बड़ी रकम निकालता रहा।
कैसे हुआ विश्वास का दुरुपयोग
शिकायत के अनुसार, प्रशांत श्रीवास्तव, जो वर्ष 2010 में अंधेरी पश्चिम स्थित किशोर नमित एक्टिंग स्कूल का छात्र था, को प्रशिक्षण के बाद संस्थान में मैनेजर की नौकरी मिल गई थी। उसके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए कपूर ने प्रशांत के भाई प्रवीण श्रीवास्तव को भी 2016 में नियुक्त कर लिया और पूरे लेखा विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी। इतना ही नहीं, कपूर ने प्रवीण पर इतना भरोसा किया कि संस्थान, खुद, उनकी पत्नी और बेटे के बैंक अकाउंट्स के पासवर्ड, डेबिट व क्रेडिट कार्ड तक दे दिए।
धीरे-धीरे हुआ फर्जीवाड़ा
प्रवीण ने कुछ साल तक ठीक-ठाक काम किया, लेकिन जनवरी 2023 में कपूर को शक तब हुआ जब उन्होंने पाया कि प्रवीण ने संस्थान के प्रचार के लिए किसी मीडिया हाउस में कोई विज्ञापन जारी नहीं किया, बावजूद इसके उसने ऐसा करने का झूठा दावा किया। पूछताछ में उसने पैसे न होने की बात कही, जिससे कपूर को संदेह हुआ। इसके बाद अगस्त 2023 में अलग-अलग विभागों से संस्थान को बकाया भुगतान की सूचनाएँ मिलने लगीं। कपूर ने जब खाते का विवरण माँगा, तो प्रवीण बहाने बनाने लगा और फिर मोबाइल बंद कर गायब हो गया। बैंक स्टेटमेंट की जाँच करने पर सामने आया कि 2021 से 2023 के बीच कई छोटे-छोटे लेन-देन के ज़रिए प्रवीण और उसकी पत्नी के खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर किए गए थे। कुल 42.96 लाख रुपये की हेराफेरी की पुष्टि हुई। शिकायत मिलने के बाद वर्सोवा पुलिस ने प्रवीण के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 408 (क्लर्क या नौकर द्वारा विश्वासघात), और 420 (धोखाधड़ी) के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है और उसकी तलाश जारी है।