नवी मुंबई। नवी मुंबई पुलिस ने मामूली विवाद को लेकर दो महिलाओं के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप में एक ही परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उप-निरीक्षक दयानोबा दुलगंडे ने बताया कि 27 वर्षीय महिला और उसकी सास पर कथित हमले को लेकर शनिवार को खारघर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित और आरोपी दोनों खारघर में एक ही आवासीय भवन में रहते हैं। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।