
पालघर। महाराष्ट्र पुलिस ने छूट का प्रलोभन देकर विदेशी मुद्राएं बेचने तथा असली नोटों की तरह दिखने वाले कोरे कागज देने के बहाने मुंबई और आसपास के इलाकों के कुछ लोगों को धोखा देने के आरोप में कम से कम चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (अपराध शाखा) प्रमोद बदख ने बताया कि दो महिला सहित आरोपी बिना किसी वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस गिरोह का ताजा शिकार पालघर जिले के विरार इलाके का रहने वाला 64 वर्षीय एक व्यक्ति हुआ है। अधिकारी के मुताबिक, गिरोह ने उस व्यक्ति से परिचय बढ़ाया और उसे छूट पर दिरहम और अमेरिकी डॉलर बेचने की पेशकश की और उससे चार लाख रुपये लेकर बैंक नोट की तरह दिखने वाले कोरे कागजों की गड्डी थमा दी। पुलिस ने तकनीकी खुफिया जानकारी और सूचना के आधार पर आरोपियों का पता लगाया और उनके पास से 1,41,500 रुपये मूल्य के दिरहम जब्त किए। अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि गिरोह ने कथित तौर पर मुंबई के उपनगरीय सांताक्रूज के एक व्यक्ति से इसी तरह से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।