
मुंबई। पूर्व विदर्भ क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के चलते बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, हालांकि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। यह मुद्दा कांग्रेस विधायक नाना पटोले द्वारा सदन में उठाया गया था। मुख्यमंत्री ने बताया कि बाढ़ के कारण कुछ यात्री राज्य परिवहन (एस.टी.) बस में फंस गए थे, जिन्हें पास के स्कूल में सुरक्षित स्थानांतरित किया गया और बाद में सभी को सकुशल घर भेज दिया गया। गडचिरोली से नागपुर (आरमोरी) मार्ग फिलहाल बंद है, लेकिन अन्य वैकल्पिक मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से जारी है। फडणवीस ने कहा कि गोसीखुर्द बांध से पानी छोड़े जाने के कारण गडचिरोली जिले तक के नागरिकों को सतर्कता का अलर्ट जारी किया गया है। नागपुर शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति है और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि एक व्यक्ति के बह जाने की सूचना मिली है, जिसकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि आज भी नागपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और प्रशासन हालात पर लगातार नजर रखे हुए है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर जिले के नागरिकों से आवश्यक सतर्कता बरतने की अपील करते हुए आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।