Friday, August 8, 2025
Google search engine
HomeCrimeडकैतों के गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

डकैतों के गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में डकैतों के एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।एक अधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान वाडा थाने के दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) बालासाहेब पाटिल ने बताया कि स्थानीय पुलिस को 21 अगस्त को सूचना मिली कि संदिग्ध डकैत मेट गांव में मेटा फील्ड प्राइवेट लिमिटिड की बंद पड़ी फैक्टरी में घुस रहे हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस की एक टीम दोपहर साढ़े तीन बजे वहां पहुंची तो डकैतों ने भागने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनका पीछा किया तो डकैतों ने पथराव कर दिया, जिससे कांस्टेबल बाबासाहेब घुगे और चेतन सोनावणे जख्मी हो गए। कुछ डकैत नदी में कूद गये लेकिन कांस्टेबल सोनावणे और कुछ ग्रामीण भी पानी में कूद गये और उन्हें पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान रवाब बरकुल्ला शाह (60), मिराज नूर मोहम्मद शाह (21), वैभव रविंद्र जाधव (24), अब्दुल कलाम समीउल्लाह खान (38) और चिराग अरूण पाटिल (22) के तौर पर हुई है और ये सभी पालघर और ठाणे जिलों के रहने वाले हैं। एसपी ने बताया कि उनके पास से गैस कटर बरामद किये गये हैं जिससे संकेत मिलता है कि उनकी योजना लूट को अंजाम देने की थी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments