Tuesday, July 22, 2025
Google search engine
HomeCrimeआदित्य ठाकरे पर दर्ज हुई एफआईआर, मुंबई में बिना पूछे कर दिया...

आदित्य ठाकरे पर दर्ज हुई एफआईआर, मुंबई में बिना पूछे कर दिया था ब्रिज का उद्घाटन

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मुंबई के एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है कि उन्होंने बिना इजाजत लोअर परेल ब्रिज का उद्धाटन कर दिया था। इस दौरान मौजूद उद्धव की अगुवाई वाली शिवसेना के तमाम नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। बीएमसी ने अपनी शिकायत में कहा कि आदित्य ठाकरे ने ब्रिज का अवैध रूप से उद्घाटन किया था। घटना 16 नवंबर की है जब पूर्व सीएम के बेटे पार्टी नेताओं के साथ ब्रिज के उद्घाटन में पहुंचे थे। इसके एक दिन बाद 17 नवंबर को बीएमसी ने जानकारी मिलने के बाद मुंबई के एनएम जोशी पुलि स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत की। बीएमसी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक बीएमसी के अधिकारी पुलिस स्टेशन में ही मौजूद थे।
बीएमसी ने आदित्य ठाकरे पर लगाए आरोप
बीएमसी ने अपनी शिकायत में कहा कि विधायक आदित्य ठाकरे और विधान परिषद विधायक सुनील शिंदे, सचिन अहिर, पूर्व महापौर किशोरीताई पेडणेकर, पूर्व महापौर स्नेहल आंबेकर सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों ने गैर कानूनी तरीके से महानगरपालिका आयुक्त बृहन्मुंबई की इजाजत के बिना अधूरे लोअर परेल ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके लिए एसीक भवन के पास लगे बॅरिगेट हटाए गए। ब्रिज पर अतिक्रमन करके उसे ट्रैफिक के लिए खोल दिया। एफआईआर में लिखा गया है की ये ब्रिज खोलने से ट्रैफिक की आवाजाही शुरू हो गई लेकिन अधूरे काम की वजह से लोगों की जान को खतरा हो सकता है। इसलिए बीएमसी की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई है। ब्रिज के उद्घाटन के संबंध में खुद आदित्य ठाकरे ने एक्स पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि वे बीएमसी के ब्रिज को खोलने का इंतजार कर रहे थे। वे इस इंतजार में थे कि बीएमसी खुद ही ब्रिज को आम लोगों को खोल देगी लेकिन लगभग 10 दिन बीत गए। ब्रिज तैयार है और इसके उद्घाटन के लिए किसी वीआईपी का इंतजार किया जा रहा है।
बीएमसी ने ब्रिज को कर दिया बंद- आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने 17 नवंबर की शाम अपने एक्स पोस्ट में कहा कि हमने कल रात इसका उद्घाटन किया और आज, खोके सरकार के दबाव में बीएमसी ने इसे फिर से बंद कर दिया है। सिर्फ मुंबई के नागरिकों को परेशान करने के लिए, सरकारी उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा है। अभिभावक मंत्री के अहंकार और सुविधा का इंतजार करने के बजाय इसे लोगों के लिए क्यों नहीं खोला जा सकता?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments