Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeCrimeबाप ने बदमाशों को दे दी बेटे को मारने की सुपारी

बाप ने बदमाशों को दे दी बेटे को मारने की सुपारी

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या के लिए बदमाशों को 75 लाख रुपये की सुपारी दे दी। हालांकि, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पिता सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, संपत्ति के विवाद के चलते पिता ने पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने बताया कि पुणे के जंगली महाराज रोड पर दिनदहाड़े एक कंस्ट्रक्शन वर्कर धीरज अरगड़े को गोली मारने की कोशिश की गई थी। इस मामले में धीरज अरगड़े ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने पिता दिनेश चंद्र अरगड़े, प्रशांत घाडगे, अशोक थोम्ब्रे, प्रवीण कुडले, योगेश जाधव, चेतन पोकले को गिरफ्तार किया है।
बाइक सवार हमलावरों ने किया था हमला
आरोपी पिता दिनेशचंद्र अपने बेटे धीरज अरगड़े के मनमाने व्यवहार से परेशान था। उसके व्यवहार से उसका बिजनेस भी प्रभावित हो रहा था। बेटे के साथ संपत्ति को लेकर भी विवाद चल रहा था. दोनों के बीच आपस में कई बार झगड़ा भी हुआ था। धीरज अरगड़े ने शिवाजी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। हमला 16 अप्रैल को दोपहर करीब 3.30 बजे हुआ था, जब धीरज जंगली महाराज रोड पर अरगेड हाइट्स बिल्डिंग के पास खड़े थे। बाइक सवार हमलावरों ने धीरज के सामने पिस्तौल तान दी और फायरिंग कर दी। लेकिन गोली पिस्तौल में फंस गयी और धीरज की जान बच गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments