
01 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में 3360 अभ्यर्थी होंगे शामिल एवं 02 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में 3120 अभ्यर्थी होंगे शामिल
देवेश प्रताप सिंह राठौर
झांसी, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ के निर्देशानुसार 1 व 2 नवंबर 2025 को झांसी में आयोजित होने वाली विभिन्न पुलिस भर्ती परीक्षाओं को नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा नोडल अधिकारी परीक्षा श्री शिव प्रताप शुक्ल ने समीक्षा बैठक में परीक्षा तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए। अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने साफ कहा कि किसी भी दशा में नकल या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थियों की भागीदारी रोकने के लिए कक्ष निरीक्षक पूरी तत्परता से पहचान पत्रों की जांच करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड का मूल स्वरूप लाना अनिवार्य होगा। बिना आधार कार्ड किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा कार्यक्रम: 1 नवम्बर 2025: कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए/लिपिक संवर्ग सीधी भर्ती परीक्षा 2023
अभ्यर्थी संख्या: 3360, समय: पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक, कुल परीक्षा केंद्र: 11।
2 नवम्बर 2025: उप निरीक्षक गोपनीय व सहायक उप निरीक्षक (लेखा) सीधी भर्ती परीक्षा 2023
अभ्यर्थी संख्या: 3120, समय: पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:30 बजे तक, कुल परीक्षा केंद्र: 10।
नोडल अधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने केंद्रों पर लगातार निगरानी रखेंगे। परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः क्रियाशील हों, इस पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए। विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ शौचालय, रैम्प तथा बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की सघन तलाशी की जाएगी। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी केवल महिला कर्मचारी ही लेंगी। परीक्षा केंद्र परिसर में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी तथा पुलिस अधिकारी लगातार गश्त करते रहेंगे।
परीक्षा केंद्र में पूर्णतः प्रतिबंधित सामग्री
मुद्रित या लिखित पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन, कैमरा, घड़ी, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, यूएसबी डिवाइस, पेन ड्राइव, बटुआ, चाबी का गुच्छा, हेल्थ बैंड, हैण्ड बैग, काला चश्मा, टोपी, ज्यामितीय व पेंसिल बॉक्स, सिगरेट, गुटखा तथा किसी भी रूप में खाद्य सामग्री। इन वस्तुओं को केंद्र के मुख्य द्वार के अंदर ले जाना कड़ाई से वर्जित रहेगा। उल्लंघन की स्थिति में अभ्यर्थी को तत्काल प्रभाव से परीक्षा से निष्कासित किया जाएगा, तथा आवश्यकतानुसार विधिक कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों की ओर से अपनाए जाने वाले नये तकनीकी तरीकों को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तर की निगरानी व्यवस्था लागू की जाएगी। किसी भी अनियमितता या अनुचित साधन के प्रयोग पर त्वरित सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर हेल्प-डेस्क स्थापित की जाए, जिससे बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार (नोडल अधिकारी पुलिस), पुलिस अधीक्षक नगर सुश्री प्रीति सिंह, मुख्य कोषाधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा सहित सभी केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।




