अक्षय कुमार की 2012 में रिलीज हुई ‘ओह माई गॉड’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। पहले पार्ट में एक्टर ने श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था, अब दूसरे पार्ट ‘ओएमजी-2’ में अक्षय कुमार भगवान शंकर के अवतार में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का दमदार टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है।
फिल्म ‘ओह माई गॉड-2’ आस्तिक और नास्तिक के बीच अंतर को दर्शाती है। टीजर में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के लंबे बाल, माथे पर भस्म, गले में रुद्राक्ष की माला होगी। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘रख विश्वास’।
‘ओह माय गॉड-2’ में सुपरस्टार अक्षय कुमार, अभिनेता पंकज त्रिपाठी और अभिनेत्री यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के संवाद लेखन और निर्देशन की जिम्मेदारी अमित राय ने संभाली है। पहले भाग में परेश रावल ने नास्तिक कांजीलाल मेहता का किरदार निभाया था। हालांकि दूसरे भाग में आस्तिक कांतिशरण मुत्कल की कहानी दिखाई जाएगी। अक्षय भगवान शंकर की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि पंकज त्रिपाठी कांतिशरण की भूमिका में नजर आएंगे।
इस बीच फिल्म ‘ओ माई गॉड-2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के पुराने पार्ट की स्टारकास्ट दूसरे पार्ट में भी नजर आएगी। इस फिल्म में रामानंद सागर रामायण फेम अरुण गोविल भगवान राम का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त को ‘गदर-2’ के साथ रिलीज होने वाली है।