Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentEntertainment: आदिपुरुष' के लेखक मनोज मुंतशिर ने जनता से मांगी माफी

Entertainment: आदिपुरुष’ के लेखक मनोज मुंतशिर ने जनता से मांगी माफी

Entertainment

ओम राउत द्वारा निर्देशित ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की रिलीज के बाद दर्शकों की ओर से लगातार विवादित डायलॉग्स को हटाने की मांग की जा रही थी। देशभर से भारी आलोचना के बाद संवाद लेखक मनोज मुंतशिर ने आश्वासन दिया कि फिल्म से नापसंद और विवादास्पद संवादों को जल्द ही हटा दिया जाएगा और दो दिन बाद ‘आदिपुरुष’ में कुछ संवादों को बदल दिया गया। मीडिया के सामने विवादित बयान देने के बाद फिल्म के डायरेक्टर के साथ-साथ मनोज मुंतशिर को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। इन तमाम विवादों के बाद आखिरकार 23 दिन बाद मनोज मुंतशिर ने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती मानी है और सोशल मीडिया पर माफी मांगी है।

”आदिपुरुष” की रिलीज के बाद फिल्म के सभी कलाकारों और क्रू को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। आज फिल्म रिलीज होने के 23 दिन बाद डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर भगवान श्रीराम के भक्तों, संतों और दर्शकों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। मुंतशिर लिखते हैं, ‘मैं मानता हूं कि मैंने फिल्म आदिपुरुष से पूरी जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। मैं अपने सभी भाइयों और बहनों, बुजुर्गों, सम्मानित संतों और भगवान श्रीराम के भक्तों से क्षमा मांगता हूं। भगवान हनुमान की कृपा हम पर सदैव बनी रहती है। भगवान हमें पवित्र सनातन और अपने महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!” उन्होंने यह ट्वीट कर जनता से माफी मांगी है।

इस बीच आदिपुरुष के डायलॉग्स ने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी, जिसके चलते ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने फिल्म की टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी। फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और देवदत्त नागे मुख्य भूमिका में हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments