Friday, November 21, 2025
Google search engine
HomeCrimeएनफोर्समेंट ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी: करोड़ों का गांजा, सोना और हीरे जब्त,...

एनफोर्समेंट ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी: करोड़ों का गांजा, सोना और हीरे जब्त, कई आरोपी गिरफ्तार

मुंबई। 13 से 20 नवंबर 2025 के बीच चलाए गए विशेष एनफोर्समेंट ऑपरेशन के तहत अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ, सोना और हीरे बरामद कर तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों के अनुसार, स्पॉट प्रोफाइलिंग के दौरान 25.318 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड (उन्नत किस्म का गांजा) जब्त किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में कीमत लगभग 25.31 करोड़ रूपए आंकी गई है। यह बरामदगी सात अलग-अलग मामलों में की गई, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गया। खुफिया सूचना के आधार पर किए गए एक अन्य ऑपरेशन में अधिकारियों ने 26.981 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड और बरामद किया, जिसकी कीमत करीब ₹26.98 करोड़ बताई गई है। इस कार्रवाई में भी सात मामले दर्ज किए गए और आठ यात्रियों को नारकोटिक्स कानून के तहत गिरफ्तार किया गया। नशीले पदार्थों के अलावा सोने की तस्करी के चार अलग-अलग मामलों का भी खुलासा हुआ, जिनमें चार यात्रियों से कुल 551 ग्राम 24 कैरेट सोना बरामद किया गया। जब्त किए गए सोने की अनुमानित कीमत 65.57 लाख रूपए बताई गई है। इसके साथ ही हीरों की तस्करी का एक बड़ा मामला भी सामने आया, जिसमें एक यात्री के पास से 469.75 कैरेट हीरे बरामद किए गए। इनमें 43.5 कैरेट प्राकृतिक हीरे और 426.25 कैरेट लैब में तैयार किए गए सीवीडी (सीव्हीडी) हीरे शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 54.13 लाख रूपए आंकी गई है। जांच में खुलासा हुआ कि यात्री ने हीरे अपने शरीर के अंदर छिपाकर तस्करी की कोशिश की थी। उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि सख्त निगरानी, लक्षित प्रोफाइलिंग और पुख्ता खुफिया इनपुट के कारण यह पूरा ऑपरेशन सफल रहा। जांच एजेंसियां इन सभी मामलों में आगे की पूछताछ कर रही हैं और अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से संभावित कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments