मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि मध्य नेपाल में एक भारतीय पर्यटक बस के राजमार्ग से पलट कर 150 मीटर नीचे नदी में गिर जाने की घटना के संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में सवार यात्री राज्य के जलगांव जिले के थे और उनके शव वापस लाने के प्रयास जारी हैं। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में फडणवीस ने 14 यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार ने नेपाल में स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया है। उन्होंने कहा, ‘यात्री जलगांव के हैं। जिलाधिकारी पीड़ितों और जीवित बचे हुए लोगों को वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के जिलाधिकारी के संपर्क में हैं। अधिकारियों ने बताया कि मध्य नेपाल में एक भारतीय पर्यटक बस के राजमार्ग से फिसलकर 150 मीटर नीचे मर्स्यांगदी नदी में गिर जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई तथा 16 अन्य घायल हो गए। यह बस गोरखपुर से चली थी और पोखरा से होते हुए काठमांडू की ओर जा रही थी, तभी यह तनहुन जिले के आइना पहारा में राजमार्ग से पलट गई। बस पर उत्तर प्रदेश की नंबर प्लेट थी और उसमें चालक और सह-चालक समेत 43 लोग सवार थे।