Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentबीकेसी में 'ईट राइट बाजरा मेला' कार्यक्रम संपन्न

बीकेसी में ‘ईट राइट बाजरा मेला’ कार्यक्रम संपन्न

मुंबई। मुंबई उपनगर के बांद्रा पूर्व बीकेसी स्थित एमएमआरडी ग्राउंड में शनिवार को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के द्वारा आयोजित ईट राइट बाजरा मेला’ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय सांसद पूनम महाजन के हाथों किया गया। ईट राइट बाजरा मेला’ कार्यक्रम में लगभग ५ हजार लोगों ने भाग लिया। उक्त मौके पर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, दादर और नगर हवेली, दमन और डिव राज्य की एफएसएसएआई की क्षेत्रीय निदेशक प्रीति चौधरी (आईआरएस) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वस्थ भारत का विजन हैं उसको जन-जन के पास, बच्चो तक हम ले जा रहे हैं। आज हम जो जन जागृति कर रहे हैं अगर वह हमारे मानस पटल पर अंकित हो जाती हैं तो आने वाले समय में इस प्रकार की जागृति की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को अपने आहार में बाजरा को शामिल करके स्वस्थ भोजन विकल्प चुनने में सक्षम बनाना है। इसमें कहा गया है कि यह सरकार, खाद्य व्यवसाय संचालकों और उपभोक्ता संगठनों सहित हितधारकों को बाजरा के महत्व पर जनता को जागरूक करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। जंक फूड्स स्वास्थ्य के लिए किस प्रकार से हानिकारक हैं इसपर कॉलेज के छात्रों ने नाटकीय अंदाज में लोगो में जागरूकता फैलाने की कोशिश की। छात्रों ने यह बताने का प्रयास किया कि जंक फूड का सेवन आपके पाचन शक्ति को कमजोर बनाता है। फास्ट फूड का सेवन करने से हृदय से जुड़ी बीमारियां हो सकती है। उक्त कार्यक्रम में अन्न व औषध प्रशासन के आयुक्त अभिमन्यु काले, एफएसएसआई की सहायक निदेशक सुश्री ज्योति एम हरने, एफएसएसआई मुंबई (पश्चिमी क्षेत्र) के उप निदेशक डॉ. के.यू. मेठेकर के अलावा एफएसएसआई के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments