जनसेवक पद पर समायोजन की मांग
पूर्वी चंपारण:(East Champaran) किसान सलाहकार संघ के प्रांतीय कमिटी के आह्वान पर जिले के किसान सलाहकार मंगलवार छह जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये।
किसान सलाहकार संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी ने बताया हड़ताल संबंधी पत्र संघ के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी व सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी को भेज दिया गया है। सरकार द्वारा विगत 13 वर्षों से किसान सलाहकारों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए उनके मांगो को अनदेखी किया जा रहा है।किसान सलाहकार की मुख्य मांग जनसेवक पद पर समायोजन करते हुए सम्मानजनक वेतन है। जिस नियमावली के तहत किसान सलाहकार बहाल हुए वह जनसेवक की कमी को देखते हुए नियोजन कृषि विभाग के द्वारा किया गया था। जबतक सरकार हमारी मांगों को नही मानती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा।