Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomeCrimeEast Champaran: पेट्रोल पंप कर्मी की हत्यारों को 36 घंटे में करे...

East Champaran: पेट्रोल पंप कर्मी की हत्यारों को 36 घंटे में करे गिरफ्तार,नहीं तो होगा चरणबद्ध आंदोलन:गोपू

East Champaran

पूर्वी चंपारण:(East Champaran) जिले डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के नोजल मैन की हत्या के बाद पूर्वी चंपारण पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने नाराजगी प्रकट किया है। शुक्रवार एसोसिएशन ने एक प्रेस वार्ता कर कहा है कि पुलिस अगर 36 घंटे में नोजल मैन के हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करती है तो पहले सांकेतिक तौर पर 12 घंटे के लिए जिले के सभी पेट्रोल पंप को बंद रखा जायेगा।बाबजूद इसके कारवाई नही होती है,चरण बद्ध आंदोलन किया जाएगा।

डीलर एसोसिएसन के प्रभारी अध्यक्ष गोपू सिंह ने कहा कि जिस प्रकार लगातार पेट्रोल पंप को निशाना बनाते हुए अपराधी पंप कर्मी पर हमला कर रहे है। इससे आने वाले दिनो में पेट्रोल पंप को नोजल मैन नहीं मिलेगा,उन्होने कहा कि ऐसा हालत रहा तो 90 के दशक जैसे व्यवसायी बिहार से पलायन को मजबूर हो जायेगे।

उन्होने कहा कि डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर दो लूट की घटना हुई है। पहली घटना 19 जून के रात की जहां मां हाइवे पंप पर बाइक सवार अपराधियों ने लूट के दौरान नोजल मैन दुर्गा राय की गोली मार कर हत्या कर दिया।वही 48 घंटे बाद गुरुवार को दिन दहाड़े सरोतर में आईसीआईसीआई बैंक में चार अपराधियों ने घुस कर 18 लाख 71 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान एक और पंप का कैश बैंक में जमा होने गया था, जिसका सिलीप बैंक कर्मी ने अभी तक नहीं दिया, तब तक अपराधी कैश लूट कर फरार हो गए।डीलर एसोसिएशन के प्रभारी अध्यक्ष गोपू सिंह ने कहा की अगर पुलिस सुरक्षा देने में असमर्थ है तो हम लोगों को हथियार का लाइसेंस दे,या अवैध हथियार रखने का अनुमति दे,ताकि हम लोग खुद से अपनी सुरक्षा कर सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments