Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeCrimeडीआरआई ने 40 करोड़ की कोकीन किया जब्त, 21 साल की महिला...

डीआरआई ने 40 करोड़ की कोकीन किया जब्त, 21 साल की महिला तस्कर गिरफ्तार

मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर 40 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की है। इस मामले में थाईलैंड की 21 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि थाई महिला के सामान से 40 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की गई। उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। आरोपी युवती इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से मुंबई पहुंची थी। डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को विश्वसनीय सूचना के आधार पर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 21 वर्षीय विदेशी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से काफी मात्रा कोकीन बरामद हुई है। डीआरआई के अनुसार, जैसे ही महिला एयरपोर्ट पर पहुंची उसे डीआरआई ने हिरासत में ले लिया और ड्रग्स की तलाशी शुरू की। व्यापक तलाशी के दौरान थाई युवती के पास कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। हालाँकि, जब उसके ट्रॉली बैग का बारीकी से निरीक्षण किया गया था उसमें कई पैकेट मिले, जिनमें एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ था। अधिकारियों ने जब सफेद पाउडर को टेस्ट किया तो उसके कोकीन होने की पुष्टि हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 40 करोड़ रुपये है। इसके बाद महिला को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी तस्करी में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई करने के लिए मामले की जांच कर रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments