मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीआरआई ने मुंबई के वर्सोवा और झवेरी बाजार में छापेमारी की है। इस दौरान तस्करी के लिए विदेश से भारत लाया गया १४ किलो सोना जब्त किया गया। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीआरआई ने सोने की तस्करी के मामले में शहर के प्रमुख ज्वेलरी मार्केट में बड़ी कार्रवाई की। डीआरआई की टीमों ने झवेरी बाजार, मुंबादेवी और वर्सोवा इलाके में कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान सोने की तस्करी के रैकेट से कथित रूप से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गोल्ड तस्करी से जुड़ा है मामला
अधिकारियों को खबर मिली थी कि अवैध तरीके से देश में सोने की तस्करी की जा रही है। इसके आधार पर डीआरआई ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी समीर मर्चेंट को पहले भी भारत में विदेशी मुद्रा लाने के केस में गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि मर्चेंट और उसकी पत्नी इस सिंडिकेट को चला रहे थे। डीआरआई ने इस पूरी कार्रवाई में २४ किलो सोना पकड़ा है। साथ ही अधिकारियों ने दो करोड़ नकद और ४६०० पाउंड जब्त किए है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
१.१४ करोड़ की सोने की तस्करी फेल
पिछले दो दिनों में मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने तीन अलग-अलग तस्करी के मामलों में १.१४ करोड़ मूल्य का २.०८ किलो से अधिक सोना जब्त किया है। तस्करी का सोना आरोपियों द्वारा पहने हुए कपड़ों, चेक-इन बैग, डोर मैट, कूड़ेदान-बैग और हैंडबैग के अंदर बड़ी चालाकी से छुपाया गया था।