मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीआरआई ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक के शरीर के अंदर से 6 करोड़ रुपए की कीमत की कोकीन ड्रग्स बरामद की गई है। जिस शख्स के पास से कोकीन बरामद की गई है वो वेनेजुएला का नागरिक है और वो मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा था।
एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जब शख्स की बॉडी स्कैनिंग की गई तो उसके शरीर में 57 कैप्सूल मिले। कैप्सूल को जब बाहर निकाला गया तो उसमें 660 ग्राम कोकेन ड्रग्स मिला जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए के आसपास बताई गई है। शख्स एयरपोर्ट पर लगे सुरक्षा उपकरणों को मात देने के लिए कोकीन को शरीर में छिपा कर रखा था। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने शख्स की चेकिंग की। यात्री से पूछताछ करने पर उसने भारत में तस्करी के लिए नशीली दवाओं वाले कैप्सूल खाने और उसे अपने शरीर में ले जाने की बात स्वीकार की। यात्री को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। अदालत के आदेश के बाद शख्स को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया।सिंडिकेट के बाकी सदस्यों की जांच में जुटा डीआरआई
डीआरआई के अधिकारियों ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत बरामद सामग्री को जब्त कर लिया है। भारत में ड्रग्स और नशीली दवाओं की अवैध तस्करी में शामिल इस अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. डीआरआई की टीम सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की कुंडली खंगाल रही है।
पिछले कुछ महीने में डीआरआई की ओर से ऐसी कई बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिकों के पास से ड्रग्स और कोकेन की बरामदगी हुई है। डीआरआई ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ भी कर चुका है।