Saturday, January 18, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentडॉ. सुजीत मिश्रा बने सोलापुर मंडल के नए डीआरएम

डॉ. सुजीत मिश्रा बने सोलापुर मंडल के नए डीआरएम

डॉ. सुजीत मिश्रा

अशोक श्रीवास्तव
सोलापुर।
डॉ. सुजीत मिश्रा ने सोमवार को मध्य रेल के सोलापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) का पदभार संभाल लिया। भारतीय रेल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसईई) के 1994 बैच के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. मिश्रा अपने साथ इस पद पर गहन अनुभव और उत्कृष्ट प्रदर्शन का रिकॉर्ड लेकर आए हैं। बता दें कि सोलापुर मंडल के डीआरएम बनने से पहले, डॉ. मिश्रा भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम), लखनऊ में वरिष्ठ प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने इस पद पर रहते हुए भारतीय रेल के प्रबंधन और प्रशिक्षण में योगदान दिया। वे श्री नीरज कुमार दोहरे का स्थान ले रहे हैं, जो मंडल के लिए नेतृत्व के एक नए युग की शुरुआत करता है। डॉ. सुजीत मिश्रा ने 1993 में दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आगरा से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में विज्ञान स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद, उन्होंने आईआईटी-बीएचयू, वाराणसी से पावर सिस्टम में पीएच.डी. की, जिससे उनकी विशेषज्ञता और मजबूत हुई। सोलापुर मंडल मध्य रेल का एक प्रमुख हिस्सा है और रेलवे संचालन, यात्री सेवाओं और परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डॉ. मिश्रा का अनुभव और नेतृत्व क्षमता मंडल की प्रगति और सेवा सुधार में सहायक होगी। डॉ. मिश्रा की नियुक्ति से सोलापुर मंडल में विकास और कुशल प्रबंधन की उम्मीदें बढ़ी हैं। उनके नेतृत्व में मंडल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की संभावना जताई जा रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments