देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1590 केस सामने आए हैं. इस दौरान 910 मरीज ठीक भी हुए हैं. 146 दिनों यानी करीब पांच महीने में ऐसा पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं. इस बीच महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में 6 मरीजों की मौत भी हुई है. इनमें अकेले महाराष्ट्र में तीन मौतें दर्ज की गईं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है. बढ़ते संक्रमण के बीच दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.33% और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.23% पर पहुंच गई है. देश में अबतक कुल संक्रमण के मामले 447,01,257 हो गए हैं. वही संक्रमण की शुरुआत से अबतक कुल 530,824 मरीजों की मौत हुई है.