Friday, March 29, 2024
Google search engine
HomeHealth & Fitnessदेश में कोरोना ने तोड़ा छह महीने का रिकॉर्ड, दिल्ली के स्वास्थ्य...

देश में कोरोना ने तोड़ा छह महीने का रिकॉर्ड, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई आज अहम बैठक

नई दिल्ली: भारत में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या (Covid-19 Cases) ने बीते छह महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,016 नए केस सामने आए हैं. इससे पहले पिछले साल 2 अक्टूबर को 3,375 दैनिक मामले सामने आए थे. देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,47,12,692 हो गई है. वहीं, देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर अब 13,509 पर पहुंच गई है. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण से 3, दिल्ली में 2 और हिमाचल प्रदेश में 1 मरीज की मौत कोरोना से हो गई है.

देश में मृतक कोरोना मरीजों की संख्या अब बढ़कर 5,30,862 हो गई है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कोविड-19 को लेकर एक समीक्षा बैठक करने जा रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा बुलाई गई इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक सहित कई अन्य लोग शामिल होंगे.

देश में बढ़ने लगे कोरोना मरीजों की संख्या
बता दें कि बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 300 नए केस सामने आए थे. दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण दर 13.89 फीसदी हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बताया कि दिल्‍ली में 2 कोरोना पेशेंट की मौत भी हुई है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान दिल्‍ली में 2160 टेस्‍ट हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 214 केस सामने आए थे जबकि सोमवार को 115 और रविवार को 153 केस सामने आए थे. स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने कहा कि बीते 3-4 दिनों में नए केसों की संख्‍या दोगुनी हो गई है. ऐसी आशंका है कि कई लोग बिना टेस्‍ट किए, संक्रमण के लक्षणों के आधार पर दवाएं ले रहे होंगे. हालांकि सभी लोगों को कोरोना का टेस्‍ट कराना चाहिए.

दिल्ली में इस समय कोरोना के इतने मरीज
बीते सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 115 केस थे जो अब बढ़कर 300 तक जा पहुंचे हैं. शनिवार को संक्रमण दर मात्र 4.98 थी जो अब करीब 14 फीसदी तक जा पहुंची है. दिल्ली के अस्‍पतालों में कोरोना से संक्रमित 54 मरीज भर्ती हैं, जबकि करीब 452 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. हेल्‍थ अफसरों का कहना है कि सभी मरीजों का इलाज हो रहा है और वे सभी जल्‍द स्‍वस्‍थ हो जाएंगे. हालांकि, कोरोना से दिल्‍ली में अब तक 26526 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 20, 09361 हो चुकी है. देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढोत्तरी देखी गई.

अगर पूरे देश की बात करें तो संक्रमण से मौत के आंकड़ों का आंकलन कनरे पर केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में आठ नाम और जोड़े हैं. भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.73 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.71 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 13,509 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,68,321 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments