नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में ‘भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो’ (एसीबी) ने सहकारी समितियों के एक उप-पंजीयक को कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) के निदेशक से कथित तौर पर 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एसीबी सूत्रों ने बताया कि 40-वर्षीय शिकायतकर्ता को हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में एपीएमसी का निदेशक चुना गया था, लेकिन बाद में उनके निर्वाचन को चुनौती दी गई थी। भ्रष्टाचार-रोधी एजेंसी ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि मामले की सुनवाई करने और उसके पक्ष में परिणाम देने के लिए, सहकारी समितियों के उप-पंजीयक ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से 30 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। उन्होंने बताया कि रिश्वत मांगे जाने के बाद एपीएमसी के निदेशक ने एसीबी से इसकी शिकायत की, जिसके उपरांत एसीबी ने जाल बिछाया और सोमवार को शिकायतकर्ता से घूस की राशि लेते हुए उप-पंजीयक को एक अन्य व्यक्ति के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।